Monday, 7 January 2013

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक के विधान पर टी आर.पी लालची मिडीया ऐसे टुट पडी है जैसे उन्होने कुछ ऐसा कहा जो हमारी संस्कृती के खिलाफ हो. इस विषय पर विवाह अनुबंध जो हिंदु विवाह पध्दती का अविभाज्य अंग है तथा जिसके बिना विवाह को  अधुरा माना जाता है. तथा अंग्रेजी भाषा मे जिसका भाषांतर contract यही है जिसका उन्होने प्रयोग किया तथा जिसे हम "सप्तपदी" कहते है. जिन्हे इस शब्द का अर्थ का बोध नही है उनकी जानकारी हेतु इस का विस्तृत विवेचन यहा दिया है जिसे पढने का अनुरोध है जिससे इस विषय की जानकारी होगी..

http://rasbatiya.blogspot.in/2011/01/blog-post_26.html

No comments: